Amroha News : सोशल मीडिया से शुरू हुई लव स्टोरी का खौफनाक अंत...प्रेमी को धोखा दे रही थी युवती, गोली मारकर कर दी हत्या
गजरौला, अमृत विचार। गेस्ट हाउस संचालक व युवती के बीच करीब डेढ़ वर्ष प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्यार में धोखा देने की बात पता चलने पर प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। वह हाथ में तमंचा लेकर औद्योगिक चौकी पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया है।
बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव धनौरी खुर्द निवासी अंकुश गजरौला की औद्योगिक नगरी में गेस्ट हाउस का संचालन करता था। उसका डेढ़ वर्ष पहले सोशल मीडिया के माध्यम से हरिद्वार के कनखल निवासी रोश उर्फ झिलमिल (25) से प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातें होने लगीं। कुछ दिन में ही उनके बीच नजदीकियां और बढ़ गईं। इसके चलते युवती परिजनों से गजरौला में नौकरी करने की बात कहकर आ गई थी। बताया जा रहा है एक वर्ष से वह अंकुश के पास ही रह रही थी। वह परिजनों से अंकुश को अपना बॉस बताती थी। इसी दौरान युवती अपने घर चली गई थी।
सोमवार को अंकुश ने फोन करके उसे गेस्ट हाउस बुला लिया। इस दौरान देर रात प्रेमिका का किसी और से अवैध संबंध को लेकर प्रेमी का झगड़ हो गया। मंगलवार की सुबह गेस्ट की दूसरी मंजिल पर प्रेमी ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह हाथ में तमंचा लेकर औद्योगिक पुलिस चौकी पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। उसके हाथ में तमंचा देख व घटना की जानकारी के बाद पुलिस सन्न रह गई। एएसपी राजीव कुमार ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की मां की तहरीर पर बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव धनौरी खुर्द निवासी अंकुश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज चालान कर दिया है।
सच्चाई का पता लगने पर सन्न रह गए परिजन
युवती ने अपने परिजनों को बता रखा था कि वह गजरौला में नौकरी करती है। उसने अपने प्रेमी अंकुश को भी परिजनों से बॉस बताते हुए मिलाया था। युवती के परिजनों को तनिक भी आभास नहीं था कि उनकी बेटी क्या गुल खिला रही है। हत्या की सूचना पर जब वह गेस्ट हाउस पहुंचे तब उन्हें सच्चाई का पता चला। जिसे सुनते ही उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। युवती का शव देख परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
