पीलीभीत: डेयरी संचालकों को नोटिस जारी, गोबर बहाने का आरोप
पीलीभीत, अमृत विचार: शहर में 100 से अधिक दूध की डेयरियां संचालित हैं। खास बात है कि अधिकांश डेयरियां आबादी के बीच संचालित हो रही हैं। कई बार इनकी शिकायतें होने के बाद नगरपालिका में बैठक हो चुकी हैं। अब एक बार फिर नगरपालिका ने सख्ती की है।
हालांकि इस कार्रवाई में पक्षपात का आरोप भी लग रहा है। नगरपालिका की ओर से मोहल्ला साहूकारा में दो डेयरी संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। उन पर आरोप है कि वह गोबर नाली में बहा रहे हैं। जिससे नालियां चोक हो रही हैं। इसमें कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
वहीं, इस नोटिस की कार्रवाई पर सवाल उठे हैं। इसमें कई उन डेयरी संचालकों को छूट दे दी गई है, जिनके बाहर गोबर की भरमार नालियों में दिखती है। फिलहाल प्रभारी ईओ का कहना है कि अन्य डेयरियों को लेकर भी सर्वे कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत में गन्ने के खेत में बाघ की दहाड़, ग्रामीणों में दहशत
