दो लाख की अफीम के साथ दो तस्कर हत्थे चढ़े

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : होली पर हल्द्वानी में अफीम बेचने आए तो शातिर तस्कर एसओजी और मंगलपड़ाव पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब आधा किलोग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो लाख रुपए कीमत आंकी गई है। 


हाल ही में हुई क्राइम मीटिंग में एसएपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत लगातार हो रही कार्रवाई बीच मंगलवार को एसओजी और मंगलपड़ाव पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी। बताया कि चेकिंग के दौरान एसओजी और मंगलपड़ाव पुलिस ने रामलीला मैदान के पास बाइक सवार को युवकों को रोकर चेक किया।

तलाशी में युवकों के पास से 445 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग अफीम अनुराग कश्यप नाम के व्यक्ति से लाए थे, जो ढकिया उधमसिंह नगर का रहने वाला है। हल्द्वानी में वह अफीम बेचने आए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जबकि तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स यूके 18 आर 1301 सीज कर दिया गया है। गिरफ्त में आरोपियों में अतुल सागर पुत्र राजेंद्र सागर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नूरपुर पोस्ट ढकिया नंबर वन 1 थाना आईटीआई जिला उधमसिंहनगर व बलविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी हजीरा गांव बरहनी थाना बाजपुर है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी, एएसआई  मान सिंह, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल संतोष बिष्ट और प्रकाश बड़ाल थे।

24 पव्वे कच्ची शराब के पकड़े
कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 24 कच्ची शराब के पव्वे संग एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। होली के दौरान शराब तस्करी करने पर पुलिस ने रोहित सिंह निवासी बेलबाबा मंदिर के पास रामपुर रोड़ हल्द्वानी बताया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।