Bhadohi accident: कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, पति के संग दर्शन करने जा रही थी महिला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Bhadohi : जिले के गोपीगंज थानाक्षेत्र में एनएच-19 पर एक तेज रफ्तार कार से टक्कर लगने पर मोटरसाइकिल सवार महिला और उसके डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गोपीगंज प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि बुधवार दोपहर गेराई पावर हाउस के पास एक तेज रफ्तार कार एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस कार को कब्ज़े में लेकर उसके चालक मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और मां -बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। श्याम बिहारी ने बताया कि प्रयागराज जिले के हंडिया क्षेत्र के महेश शुक्ला अपनी पत्नी आंचल (25) और बेटे शिवाय (डेढ़ साल) के साथ आज मोटरसाइकिल से विंध्याचल मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज जिले में भविष्य निधि कार्यालय के कर्मी मनीष कुमार होली मनाने के लिए अपनी कार से वाराणसी अपने घर जा रहे थे। थाना प्रभारी के अनुसार तेज़ रफ़्तार कार ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गेराई पावर के पास आगे जा रही एक साईकिल को टक्कर मारी और भागने के कोशिश में उसने फिर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में डेढ़ साल के शिवाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मोटरसाइकिल सवार महेश और उनकी पत्नी आंचल और साईकिल सवार प्रदीप को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां के डॉक्टरों ने महेश और आंचल को वाराणसी के बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले जाने का परामर्श दिया पुलिस के अनुसार बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाने के दौरानरास्ते में आंचल की भी मौत हो गई। महेश शुक्ला की हालत गंभीर है। श्याम बिहारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें- UP Board Exam 2025 : 16 दिन में एक भी नकलची नहीं, बोर्ड परीक्षा में अयोध्या ने रचा इतिहास

संबंधित समाचार