तेंदुआ से ग्रामीणों की सुरक्षा करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

बाजपुर, अमृत विचार। तेंदुआ से ग्रामीणों की सुरक्षा के उपाय करने की मांग को लेकर बेरिया दौलत क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को कुछ किसान व ग्रामीण एकत्रित होकर एसडीएम दफ्तर पहुंचे और उपजिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि ग्राम बेरिया दौलत में इन दिनों वन्य जीव तेंदुए का आतंक बना हुआ है।

10 मार्च की देर रात करीब साढ़े 9 बजे किसान नेता हरप्रीत सिंह निज्जर के घर की दीवार फांदकर तेंदुआ अंदर घुस गया और आंगन में मौजूद पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया जिसमें कुत्ता जख्मी हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में कई तेंदुओं को देखा जा रहा है। डर बना हुआ है कि यह तेंदुए कभी भी हमला कर सकते हैं और जान माल की हानि हो सकती है। उन्होंने वन्य जीव तेंदुआ से गांव की सुरक्षा के उपाय करवाने की मांग की है। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा, प्रभुशरण सिंह, हरदयाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, मंदीप नरवाल, गुरसिमरन सिंह, कुलदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, बल्देव सिंह, सुखदेव सिंह, हरदेव सिंह आदि मौजूद रहे।