मीतई में भिड़ी हाथरस व काठगोदाम डिपो की बसें, चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में हादसों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। हल्द्वानी से आगरा जाने वाली काठगोदाम डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 2841 बुधवार तड़के लगभग 3 बजे हाथरस के मीतई में हाथरस डिपो की बस संख्या यूपी 78 एचटी 4608 के साथ आमने-सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और बस के चालक की मौक पर ही मौत हो गई। जबकि परिचालक घायल हो गया। 


वहीं, काठगोदाम डिपो की बस के चालक-परिचालक भी घायल हो गए। चालक का पैर और परिचालक का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। मंगलवार रात 7 बजे बस हल्द्वानी बस स्टेशन से आगरा को रवाना हुई थी। रात लगभग तीन बजे बस जैसे ही  हाथरस के मीतई के पास पहुंची तो सामने से आ रही हाथरस डिपो की बस के साथ भिड़ गई।

आनन-फानन में मौके पर हाथरस डिपो के कर्मचारी पहुंचे और घायलों को पास स्थित निजी अस्पताल में पहुंचाया। इधर, काठगोदाम डिपो के एआरएम राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तो डिपो के इंचार्ज और टेक्निकल टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जाएगी।