लखीमपुर खीरी: चारा काट रही युवती से युवक ने की अश्लील हरकत, विरोध पर पीटा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: खेत में चारा काट रही एक युवती को गांव के ही युवक ने दबोच लिया। उसके साथ अश्लील हरकत की। शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग पहुंचे तो आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकला। कोतवाली सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सदर कोतवाली के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि वह अपने खेत में चारा काटने गई थी, तभी गांव का नरेंद्र वर्मा खेत में आ गया। चारा काटते समय आरोपी ने उसे पीछे से आकर पकड़ लिया और जोर जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। इससे युवती के चेहरे पर चोट भी आई है। शोर करने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर आ गए और आरोपी को डांटा। इस पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि कोई कार्रवाई की तो तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly: सभी बिजली कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल, होलिका दहन स्थलों पर तैनात करने का आदेश
