Bareilly: सभी बिजली कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल, होलिका दहन स्थलों पर तैनात करने का आदेश

बरेली, अमृत विचार: होली पर बिजली सप्लाई बेहतर रखने के लिए अधीक्षण अभियंता ने सभी कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं। होलिका दहन स्थलों पर भी बिजली कर्मचारियों को तैनात करने के आदेश दिए हैं ताकि कोई हादसा न हो। होली के दिन 24 घंटे सप्लाई देने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार की रात होलिका दहन और शुक्रवार को होली मनाई जाएगी। गुरुवार को दिन में राम बरात निकाली जाएगी। इसके लिए बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ राम बरात के रूट का निरीक्षण किया। कई जगह पर तार नीचे होने पर उन्हें ऊंचा कराया गया।
अधीक्षण अभियंता ब्रह्मपाल ने बताया कि होली को लेकर बिजली विभाग की तैयारी पूरी हो गई है। होलिका दहन वाले स्थानों पर कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। बिजली सप्लाई से संबंधित किसी तरह की परेशानी को लेकर रामपुर गार्डन में बनी हेल्प डेस्क के अलावा मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में बने कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज की जाएगी। फाल्ट या कटौती संबंधित किसी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत ही स्टाफ को भेजकर सप्लाई को बहाल कराया जाएगा। होली पर कर्मचारियों के अवकाश निरस्त करके अधिकारियों को तैनाती स्थल पर रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सीट को लेकर यात्रियों में मारामारी, होली पर घर जाना है मगर ट्रेनों में नहीं मिल रही जगह