बरेली: सीट को लेकर यात्रियों में मारामारी, होली पर घर जाना है मगर ट्रेनों में नहीं मिल रही जगह

बरेली, अमृत विचार: होली पर लोगों को घर जाना है लेकिन ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। ट्रेन में सीट पाने के लिए यात्रियों को मारामारी करनी पड़ रही है। बुधवार को जंक्शन पर पहुंची ट्रेनों में यही हालत रहे।
होली पर यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है लेकिन यात्री नियमित ट्रेनों में ही जा रहे हैं और स्पेशल ट्रेनें खाली जा रही हैं। बुधवार को शाम तक पांच स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया लेकिन इन ट्रेनों में तीन सौ लोगों ने ही स्लीपर और जनरल के टिकट खरीदे। इसके अलावा दिल्ली, लखनऊ, सहरसा, आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ नजर आई।
होली को लेकर मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण
होली पर यात्रियों की भीड़ की वजह से बुधवार को मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बरेली जंक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने 10 मिनट तक बरेली जंक्शन पर रुककर सुरक्षा के इंतजाम देखे। डीआरएम के बरेली जंक्शन पर पहुंचते ही अधिकारी अलर्ट हो गए। उन्होंने साफ सफाई रखने के निर्देश देकर जंक्शन पर यात्रियों को भीड़ को कंट्रोल करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- Bareilly: अफसर गंभीरता से नहीं सुन रहे शिकायतें...किराया खर्च कर योगी दरबार पहुंच रहे फरियादी