Bareilly: अफसर गंभीरता से नहीं सुन रहे शिकायतें...किराया खर्च कर योगी दरबार पहुंच रहे फरियादी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली मंडल से फरवरी में गोरखपुर और लखनऊ में पहुंचे 100 से अधिक फरियादी

बरेली, अमृत विचार। बरेली मंडल के जिलों के अधिकारी लोगों की शिकायतें गंभीरता से नहीं सुन रहे हैं। यही वजह है कि लोग महंगा किराया खर्च कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में फरियाद सुनाने के लिए लखनऊ और गोरखपुर पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में बरेली मंडल से सौ से ज्यादा लाोग मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पीड़ा लेकर पहुंचे थे। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल ने आंकड़े सहित जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए हैं। लापरवाही करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक पक्ष में मुख्यमंत्री कार्यालय को आख्या भेजने के भी निर्देश दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत अन्य जनपदों के डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित आवास पर आयोजित जनता दर्शन में माह फरवरी में प्राप्त शिकायतों की संख्या में यह साफ दिख रहा है कि जनपद स्तर पर शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप जनता दर्शन में पर्याप्त संख्या में शिकायतें पहुंच रही हैं। निर्देश दिए हैं कि सभी शिकायतों का जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत रूप से शिकायतकर्ता से संपर्क स्थापित करते हुए शिकायताें का निस्तारण कराएं।

अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बरेली से सामान्य प्रशासन की 5, जिलाधिकारी राजस्व की 10, पुलिस की 18, अन्य 2 शिकायतें पहुंची हैं। इसी तरह बदायूं से 16, पीलीभीत से 16, शाहजहांपुर से 23 शिकायतें पहुंची थीं। सभी जनपदों से 1510 लोग अपनी शिकायतें लेकर मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचे थे। इसमें राजस्व और पुलिस से जुड़ी सर्वाधिक शिकायतें पहुंची थीं। इसके अलावा मुख्यमंत्री के गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन में बदायूं से 6, पीलीभीत से तीन लोग पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें - Bareilly: होली का पर्व...अब डिजिटल वालंटियर की रहेगी खुराफातियों पर नजर

संबंधित समाचार