Bareilly: होली का पर्व...अब डिजिटल वालंटियर की रहेगी खुराफातियों पर नजर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। होली को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आईजी डॉ. राकेश सिंह ने रेंज कार्यालय में सोशल मीडिया सेल के प्रभारी और कर्मचारियों को बैठक में सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा डिजिटल वालंटियर्स से समन्वय बनाकर उनकी मदद लेने को कहा। भ्रामक पोस्ट और वीडियो का खंडन तुरंत किया जाए।

आईजी ने कहा कि जिले में स्थापित सोशल मीडिया सेल में पूरे संसाधन और कर्मचारी अपने कार्य में निपुण होने चाहिए। किसी भी ऐसे कर्मचारी को नियुक्त न किया जाए जो सोशल मीडिया के कार्य में रुचि न रखता हो। सोशल मीडिया सेल में लगातार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कर्मचारी समाचार चैनलों, सोशल साइट्स और व्हॉटसएप ग्रुप पर पैनी नजर रखें। जिले में थानावार बने डिजिटल वालंटियर ग्रुप में जुड़े सदस्यों की उपस्थिति और सक्रियता की समीक्षा करने के साथ ही लाभप्रद सूचनाओं का प्रसार करें। थानास्तर पर मीडिया सेल से संबंधित कार्यों के लिए दो कुशल कर्मियों की नियुक्ति की जाए।

संबंधित समाचार