कानपुर में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को जेल; इस बात से परिजन अभी भी नाराज, पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे परिजन
कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र के गुंजन विहार में प्रेमिका को कमरे में बुलाकर सर्जिकल ब्लेड से गला रेतकर हत्या करने वाले प्रेमी शिवम उर्फ रॉक्सी को बुधवार को पुलिस ने मेडिकल कराकर जेल भेज दिया। वहीं मृतक छात्रा के परिजन मकान मालकिन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
सोमवार को नौबस्ता में रहने वाली 17 वर्षीय इंटर की छात्रा को को कमरे में बुलाकर प्रेमी शिवम वर्मा ने सर्जिकल ब्लेड से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी शिवम राजकुमारी के मकान में किराए पर रहता था। बुधवार को आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी पर छात्रा के परिजन रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंच गए। परिजनों ने मकान मालकिन को भी गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग की।
आरोप लगाया कि आरोपी की सभी करतूतों से मकान मालकिन राजकुमारी वाकिफ थीं। यही वजह है, कि घर पर लड़कियों का आना-जाना होता था और मकान मालकिन को उनकी बेटी की चीखें तक नहीं सुनाई दीं। आरोप लगाया कि मौके पर पहुंचने पर राजकुमारी ताला लगाकर भाग गईं थी।
परिजनों ने रिश्तेदारों के साथ थाने पर पहुंच मकान मालकिन की गिरफ्तारी की मांग करते हंगामा किया। पुलिस ने नहीं सुनीं तो डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंच गए। यहां डीसीपी के न मिलने पर वह पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और गुहार लगाई। इस संबंध में एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मृतक छात्रा के परिजनों के आरोपों की जांच कराई जा रही है।
