Holi 2025 : होली की खरीदारी के लिए बाजार गई महिला, चोरो ने उड़ाया पर्स

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार | PGI तेलीबाग में बुधवार शाम होली का सामान खरीदने गई महिला का पर्स चोरी कर लिया। वृंदावन के सेक्टर-5बी निवासी श्रीकांत ने बताया कि पत्नी रीता देवी बुधवार शाम करीब 6:15 बजे होली के लिए गुलाल और कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए तेलीबाग बाजार गई थी।

कॉपरेटिव बैंक के पास एक जनरल स्टोर से सामान खरीद रही थी, इसी बीच उनके कंधे में टंगे बैग की चेन खोलकर किसी ने छोटा पर्स निकाल लिया। सामान खरीदकर भुगतान करने के लिए रीता ने बैग देखा तो पर्स गायब था। उन्होंने बताया कि पर्स में चार हजार रुपये, दो एटीएम और पैन कार्ड था। रीता ने पति और फिर पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें - Holi 2025 : आपके मोहल्ले में नहीं हुई सफाई? टोलफ्री नंबर पर करें शिकायत

संबंधित समाचार