Holi 2025: होली में ये रंग न उड़ा दें आपकी त्वचा की रंगत, ऐसे करें अपना बचाव

शाहजहांपुर, अमृत विचार: होली खुशियों का त्योहार है, जो रंगों के बिना अधूरा है। रंग खुशियों और समृद्धि को लेकर आते है लेकिन खुशियों में ग्रहण तब लग जाता है, जब यही रंग हमारी त्वचा का रंग उड़ा लेते है। ऐसे में नकली रंगों से त्वचा का ख्याल रखना जरूरी है।
हमारे चेहरे की त्वचा बेहद नाजुक होती है। तरह-तरह के रंगों में मिले कैमिकल्स इसे खराब कर सकते है, जिससे चेहरा बदसूरत भी हो सकता है। होली की दुकानों पर विभिन्न मार्का के सजे रंग पैकेट और डिब्बे वाले रंगों में मेटल ऑक्साइड नामक केमिकल पाया जाता है, जो चेहरे पर लगने के बाद कुछ दूर तक खुशबू तो आती है, लेकिन कभी-कभी ये चेहरे पर दाग छोड़ जाते है। ये चेहरे और बालों के लिए काफी नुकसानदायक हो सकते है। चेहरे पर छोटे-छोटे छिद्र होते है, जो ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य करते हैं। जब केमिकल वाले रंग चेहरे पर पड़ते है तो ये छिद्र बंद हो जाते है, जिससे चेहरे की नमी चली जाती है और चेहरे पर काले धब्बे पड़ने लगते है।
मेडिकल कॉलेज की स्किन की डॉ. ऊषा चंद्रा का कहना है कि गुलाल और पानी के डिब्बे वाले स्प्रे रंग में केमिकल की मिलावट होती है। रंग खेलते समय मोटे कपड़े पहने और सनफ्लावर, नारियल या सरसों का तेल लगाए। बालों में नारियल का तेल लगा ले। आंखों में रंग पड़ जाने पर आंखों को रगड़े नहीं बल्कि पानी की छींटे मारकर धोएं। रंग खेलने से पहले आधा घंटा पहले सनस्क्रीन लगाए। इससे त्वचा पर रंग का असर नहीं पड़ेगा।
होली से पहले ऐसे करें अपना बचाव
- रंगों से पहले त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं, जो रंग को त्वचा में घुसने से रोकता है।
- त्वचा पर नारियल या सरसों का तेल लगाएं, यह त्वचा को रंगों से बचाता है।
- होली खेलने से पहले त्वचा पर वैसलीन या पेट्रोलियम जेली लगाए, रंग को त्वचा पर चिपकने नहीं देता है।
- रंग खेलने से पहले बालों पर सरसों और नारियल का तेल लगाएं, इससे रंग बालों में घुसने से रोकता है।
- बालों को ढक कर रखें, होली खेलते समय बालों को ढक कर रखे ताकि रंग वालों पर न लगे।
- रंग खेलने के बाद त्वचा को अच्छी तरह से धोए, यदि रंग नहीं छूट रहा है तो उसे ज्यादा न रगड़े।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: आज से वितरित होगा नि:शुल्क गेहूं और चावल समेत 35 किलो खाद्यान्न, न गंवाएं मौका