Indian Railway: होली पर घर पहुंचने के लिए ट्रेनों में सीट पाने की मारामारी, खड़े-खड़े सफर करने को मजबूदर यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। होली पर घर जाने वाले लोगों की भीड़ से दिल्ली-हावड़ा, मुंबई, अहमदाबाद और बिहार रूट की ट्रेनों में लोग खड़े-खड़े या कोच के दरवाजों पर लटककर सफर करने के लिए मजबूर हैं। स्पेशल ट्रेनों में भी जगह पाने के लिए धक्का-मुक्की होती रही। 

सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर छह पर आई चौरीचौरा को देखकर यात्री पीछे हट गए, पैर रखने की भी जगह नहीं मिली। सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन पर घर जाने वालों और आने वालों यात्रियों की भीड़ रही। दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद की तरफ से ट्रेनें फुल आईं। 

बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों के गलियारे, दरवाजे व ट्वायलेट के पास खड़े होकर लोग सफर करते दिखे। महानंदा, पटना कोटा, जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस, श्रमशक्ति, कालिंदी एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट, सीमांचल, संपर्कक्रांति और गया आनंद विहार समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिली।

ये भी पढ़ें- कानपुर में डॉक्टर दंपति में विवाद, पति के खिलाफ रिपोर्ट; दो करोड़ की मांग न पूरी होने पर जहर देने का आरोप

संबंधित समाचार