होली पर बड़ा हादसा : दुर्घटना कर भाग रही गाड़ी की टक्कर से दो बाइकों में लगी आग, जिंदा जले चार लोग 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हैदरगंज/अयोध्या, अमृत विचार: थाना क्षेत्र में होली त्यौहार के दिन हैदरगंज-चौरे बाजार मार्ग पर पाराराम गांव के पास होली के दिन एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। इसमें बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सभी हैदरगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं। यह भीषण हादसा हुआ जब दुर्घटना कर भाग रही गाड़ी को पकड़ने के लिए दो बाइक से चार लोगों ने पीछा किया। इसी दौरान गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे आग लग गई। चारों की जिंदा जलकर मौत के हो गई। 

हादसे में मरने वालों की पहचान रामकेवल पुत्र प्रभु (50 वर्ष), इंद्रजीत पुत्र रामकेवल ( 30 वर्ष) रिश्तेदार जेठू पुत्र अज्ञात, राम सजीवन पुत्र राम अवतार (50) वर्ष गांव पाराराम के रूप में हुई है। बताया गया कि हैदरगंज की तरफ से एक लग्जरी गाड़ी चौरे बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पहले गाड़ी चालक ने एक साइकिल में टक्कर मारा। टक्कर लगने से साइकिल चालक पाराराम निवासी अंकित 20 वर्ष घायल हो गया। वहां पर मौजूद होली खेलने आए कुछ लोग बाइक से दुर्घटना करके भाग रही गाड़ी का पीछा किया।

दुर्घटना करके भाग रहे एसयूबी चालक ने घबराहट में दो बाइक में टक्कर मार दिया। दोनों बाइक में आग लग गई और धू-धू करके जल उठी। दोनों बाइक पर सवार चारो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। चालक भास्कर उर्फ गोबिंद पुत्र राजन कूद कर मौके से फरार हो गया। 

घटना की सूचना मिलने ही मौके पर तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, सीओ पियूष पाल, नायब तहसीलदार रामखेलावन के अलावा बीकापुर कोतवाली, तारुन, हैदरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रण करने में जुटी हुई है। बताया गया कि हादसे में मृतक चारों युवक होली खेलकर बाइक से घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ेः सनातन विरोधियों पर सीएम योगी का हमला, कहा- कोसने वालों ने भी महाकुंभ में देखा सनातन धर्म का सामर्थ्य 

संबंधित समाचार