बिजनौर : कांशीराम के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर। कांग्रेसियों ने शनिवार को कांशीराम जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान शेरबाज पठान ने कहा कि कांशीराम एक भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे, जिन्होंने निचले स्तर पर अछूत समूहों सहित पिछड़ी या निचली जाति के लोगों के उत्थान और राजनीतिक लामबंदी के लिए काम किया। उनके द्वारा किये गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। 

वहीं कांग्रेस कार्यालय पर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर गोष्ठी आयोजित हई। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने कहा कि कठिन हालात में महापुरुष का जन्म होता और संघर्ष की राह पर यही राष्ट्र पुरुष देश की दिशा तय करते हैं। डॉ आंबेडकर ऐसे ही महापुरुषों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर देश को ऐसा ग्रंथ दिया है, जो राष्ट्र की आधारशिला को स्थापित करता है। बाद में कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर  जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी, जिला उपाध्यक्ष/पीसीसी सदस्य नज़ाकत अल्वी, वरिष्ट नेता मो.अकबर अहमद, जिला उपाध्यक्ष मो.सलीम, जिला उपाध्यक्ष कमलेश भुईयार, जिला महासचिव हुकम सिंह,जिला सचिव अब्दुल समद आज़द,वरिष्ठ नेता देवेन्द्र शर्मा, वरिष्ट नेता शादीलाल मारवाड़ी, वरिष्ठ नेता इंतेखाब जैदी, नज़ाकत अली कमभोर, मो. शाकिर अब्बासी, मो. ज़ाकिर, नसीम मंसूरी, चांदपुर नगर अध्यक्ष हाफिज अरशद अहमद, इकबाल अहमद,नरपाल सिंह भुईयार आदि।

ये भी पढे़ं : बिजनौर : अफजलगढ़ में देखने को मिली गंगा-जमुनी तहजीब, मुस्लिम समाज ने हुलियारों पर बरसाए फूल...कड़ी सुरक्षा रही 

संबंधित समाचार