हल्द्वानीः सिंचाई नहरों से हटाया जाएगा अतिक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: सिंचाई नहरों पर अतिक्रमण से आमजन के साथ ही सिंचाई विभाग भी परेशान है। अब नहरों के ऊपर से अतिक्रमण को हटाने के लिए अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है। बाद में इन अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।

गौला बैराज से निकलने वाली सिंचाई नहरों से हल्द्वानी व उसके आसपास के क्षेत्रों में सिंचाई होती है। यहां भूजल स्तर काफी नीचे होने की वजह से क्षेत्र के अधिकांश काश्तकार सिंचाई के लिए नहरों पर ही निर्भर हैं। हालांकि अब देखते ही देखते सिंचाई नहरों पर अतिक्रमण कर दिया गया है। जिस वजह से पानी की बर्बादी होती है और साथ ही नहरें भी कमजोर हो रहीं हैं और साथ ही नहरों को सुधारने में भी दिक्क्त आती है।

अब सिंचाई नहरों के ऊपर से अतिक्रमण को हटाने के लिए काम करना शुरू कर दिया गया है। इसके लिए सबसे पहले चिन्हिकरण किया जा रहा है। जहां अतिक्रमण है वहां की लिस्ट बनाई जाएगी और बाद में कार्यवाही की जाएगी। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ल ने बताया कि नहर की भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

गूलों और नहरों में डाल रहे कूड़ा
हल्द्वानी। सिंचाई नहरों और गूलों में कूड़ा भी डाला जा रहा है। इस वजह से काश्तकारों के खेतों में पानी के साथ ही कूड़ा भी पहुंच जा रहा है। खेतों में कूड़ा आने से जमीन की उर्वरा शक्ति कमजोर हो रही है और साथ ही फसल के उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है। सिंचाई विभाग कई बार लोगों को कूड़ा डालने से मना कर चुका है लेकिन कोई बड़ा असर होता नहीं दिख रहा है।