लास्ट राइड बनी नई बाइक की टेस्ट ड्राइव

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अमृत विचार, हल्द्वानी : नई बाइक की टेस्ट ड्राइव युवक की आखिरी राइड बन गई। पुलिस के मुताबिक बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में निवासी मो. जाहिद फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। उनका 20 वर्षीय बेटा मोहम्मद कैफ घर पर रहकर ही पिता का हाथ बंटाता था। शुक्रवार की शाम चार बजे कैफ ने नई बाइक खरीदी थी।

रात को वह मस्जिद में नमाज पढ़ने गया और फिर दोस्त अयान के संग घूमने के लिए बरेली रोड चला गया। रात नौ बजे लक्ष्मी शिशु मंदिर के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने कैफ को मृत घोषित कर दिया। कैफ दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी बड़ी बहन देहरादून में डाक्टरी की पढ़ाई कर रही है। दूसरी बहन घर पर रहकर पढ़ रही है।