बदायूं: सूरजकुंड में मूर्तियां तोड़कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास, पुलिस ने शुरू की जांच

बदायूं: सूरजकुंड में मूर्तियां तोड़कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास, पुलिस ने शुरू की जांच

बदायूं, अमृत विचार: शरारती तत्वों ने होली पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। सूरजकुंड में देवी-देवताओं की मूर्ति और डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। यह देखकर लोगों ने प्रदर्शन किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दातागंज मार्ग स्थित सूरजकुंड का विवाद थम गया था, लेकिन शनिवार को शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। सूरजकुंड परिसर में लगी डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर गांव मझिया के ग्रामीण पहुंचे और हंगामा किया।

पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने सूरजकुंड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। आशाराम, पन्नालाल, अंकित, केहर सिंह, शेर सिंह, राजवीर, उमेश सागर, गिरीश, रामकिशोर, उमेश कुमार, मुनीश, तेजिंदर सिंह आदि ने कार्रवाई की मांग की।

मानसिक विक्षिप्त ने खंडित की देवी-देवताओं की प्रतिमा
उसहैत, अमृत विचार: उसहैत थाना क्षेत्र के गांव नौगवां नसीरनगर में सड़क किनारे शिव मंदिर पर एक युवक ने देवी-देवताओं की आधा दर्जन मूर्तियों को खंडित कर दिया और भागने लगा। ग्रामीणों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और उसहैत पुलिस के हवाले कर दिया।

मंदिर के पुजारी मिरिजा दास ने बताया कि एक युवक ने ईंटों से मूर्तियां तोड़ी। आरोपी दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दियोरिया का निवासी है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक विक्षिप्त है। आरोपी के परिजनों ने नई प्रतिमाएं लगवाने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: अवैध पैथोलॉजी लैब्स और अस्पतालों के खिलाफ जांच शुरू, मरीजों से ली जा रही मोटी रकम