बदायूं: अवैध पैथोलॉजी लैब्स और अस्पतालों के खिलाफ जांच शुरू, मरीजों से ली जा रही मोटी रकम
कुंवरगांव, अमृत विचार: कस्बे में दर्जनों पैथोलॉजी लैब व निजी अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। इन पर अप्रशिक्षित लोग मरीजों का इलाज और विभिन्न तरह की जांच कर रहे हैं। गंभीर बीमारी बताकर जांच के नाम पर लूटा जा रहा है। मरीजों से मोटी रकम वसूल की जा रही है।
लैब संचालकों की सीएमओ कार्यालय के बाबुओं से साठगांठ रहती है। उनके इशारे पर कस्बे में दर्जनों बिना रजिस्ट्रेशन पैथोलॉजी लैब संचालित हो रही है। लैब संचालकों के खिलाफ नोटिस तो जारी किया जाता है, लेकिन कार्रवाई कभी नहीं की जाती है।
सीएमओ डॉ. रामेश्वर सिंह का कहना कि नोडल को भेज कर जांच कराई जाएगी। बिना रजिस्ट्रेशन निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: शराब पीकर भट्ठा मजदूरों ने साथी की फावड़े से की हत्या, दो लोगों पर FIR
