North Macedonia : नाइट क्लब में चल रहा था लाइव शो, लगी भीषण आग, 51 लोगों की जलकर मौत...100 घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

स्कोप्जे (उत्तर मैसेडोनिया)। उत्तर मैसेडोनिया के दक्षिणी शहर कोकानी के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात लगी भीषण आग में 51 लोगों की जलकर मौत हो गई। लगभग 100 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्री पांसे तोशकोवस्की ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। तोशकोवस्की ने बताया कि आग देर रात 2:35 बजे एक स्थानीय पॉप समूह के संगीत कार्यक्रम के दौरान लगी।

उन्होंने कहा कि क्लब में जाने वाले युवाओं ने आतिशबाजी की जिससे आग लग गई। परिवार के सदस्य अस्पतालों और कोकानी में कार्यालयों के सामने एकत्र होकर अधिकारियों से इस संबंध में अधिक जानकारी देने की गुहार लगा रहे हैं। तोशकोवस्की ने कहा कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, लेकिन उन्होंने उस व्यक्ति की संलिप्तता के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

बताया जा रहा है कि घटना के कई घंटों बाद तक भी नाइट क्लब में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नाइट क्लब को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है, जबकि घना धुआं रात के समय आसमान में देखा गया।

ये भी पढे़ं : पाकिस्तान में सुरक्षाबलों की बस आतंकवादी हमला, 7 लोगों की मौत...BLA ने किया 90 जवानों की मौत का दावा

 

संबंधित समाचार