आत्मघाती कदम : डेढ़ साल के बच्चे के साथ महिला ने किया आत्मदाह, अस्पताल में मां-बेटे ने तोड़ा दम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Jhansi: जिले के लहचूरा क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने अपने एक साल के बच्चे के साथ कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) गोपीनाथ सोनी ने बताया, ‘‘लहचूरा थाना क्षेत्र स्थित बरुआमाफ गांव के निवासी कौशल कुशवाहा की 20 वर्षीय पत्नी पूजा और उसके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।’’ सोनी ने बताया, ‘‘परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि सुबह खाना बनाते समय महिला ने खुद पर और अपने एक साल के बेटे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।’’

उन्होंने बताया कि घर से आग की लपटें निकलती देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जब तक आग बुझाई जाती तब तक मां और बच्चे दोनों की जलने से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य खेतों में काम कर रहे थे। सोनी ने बताया कि पूजा के पति कौशल कुशवाहा और सास-ससुर को हिरासत में ले लिया गया है। जांच जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कथित आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Mau News : संपत्ति के विवाद में की छोटे भाई ने बड़े भाई की पीट-पीट कर की हत्या

संबंधित समाचार