Kanpur में दो पक्ष आए आमने-सामने, ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, जमकर हुआ पथराव, कई लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। पनकी में शनिवार रात दबंगों के दो गुटों के बीच जमकर पथराव व फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख दोनों पक्ष मौके से भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने दो दर्जन नामजद समेत एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है
पनकी स्थित कछुआ तालाब के पास शनिवार देर रात वर्चस्व को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव होने लगा। इस बीच दोनों पक्षों के बीच हुई पांच से छह राउंड फायरिंग के चलते इलाके में दहशत फैल गई। इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को अपनी ओर आता देख दबंग मौके से भाग निकले।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा पनकी मंदिर चौकी प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी की तहरीर पर पनकी कटरा निवासी मुनीम राजपूत, पंकज राजपूत, गोलू राजपूत, आकाश उर्फ छोटू, मोहित राजपूत, आनंद राजपूत, रजत, आलोक व नुनियन पुरवा निवासी आजाद ठाकुर, विशाल ठाकुर, सरदार, संदीप चौहान, साजन, सूरज सिंह, प्रदुमन, कामता प्रसाद, संजय चौहान, शिवानी चौहान, प्रभाकर, अभय ठाकुर, मोनू चौहान, बाबू यादव, हिमांशु सेठ, संतोष चावल समेत एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, सेवन सीएलए समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई की जाएगी।