अयोध्या में निकाली संवैधानिक अधिकार यात्रा : निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले, 2027 के चुनाव की कर रहे हैं तैयारी
.jpg)
Amrit Vichar, Ayodhya: निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री संजय निषाद ने 2027 की विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। आज उन्होंने अयोध्या में "संवैधानिक अधिकार यात्रा" शुरू की। यह यात्रा सर्किट हाउस से शुरू होकर बुलेट पर सवार होकर निकली, जिसमें संजय निषाद ने अपने समर्थकों और समुदाय के लोगों को संबोधित किया।
संजीव निषाद ने कहा कि उनकी यह यात्रा सहारनपुर से सोनभद्र तक जाएगी, और इसमें 55 जिलों का दौरा पूरा किया जा चुका है। यात्रा के दौरान संजय निषाद ने कहा कि निषाद समुदाय के लगभग 200 बाहुल्य इलाके हैं, जिनमें 40 हजार से लेकर एक लाख तक वोटर्स हैं। उनका उद्देश्य निषाद समुदाय को एकजुट करना और उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए संघर्ष करना है।
पूर्व सरकारों पर आरोप लगाते हुए संजय निषाद ने कहा कि पिछली सरकारों ने निषाद समुदाय के अधिकारों का हनन किया। उन्होंने 1994 की घटना को याद करते हुए कहा कि बेईमानों ने निषाद समुदाय को ओबीसी में डाल दिया और उनका हक़ छीना। संजय निषाद ने यह भी कहा कि निषाद समुदाय अब जागरूक हो चुका है और वे अपना अधिकार लेकर रहेंगे। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे ऊपरी जातियों ने अपनी आवाज उठाकर 10% आरक्षण प्राप्त किया और महिलाओं ने 33% आरक्षण हासिल किया, उसी तरह निषाद समुदाय भी एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा।
यह भी पढ़ें- Pratapgarh News : पत्नी की लाठी डंडों से पिटाई कर पति को जान से मारने की दी धमकी