Ghazipur: गाजीपुर जेल के जेलर और डिप्टी जेलर पर गिरी गाज, डीजी जेल ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

Ghazipur: गाजीपुर जेल के जेलर और डिप्टी जेलर पर गिरी गाज, डीजी जेल ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला कारागार में तैनात जेलर राकेश वर्मा और डिप्टी जेलर सुखवती देवी को सस्पेंड कर दिया गया। यह कार्रवाई डीजी जेल ने की है। इसके साथ ही डीजी जेल ने शासन को पत्र लिखा कर जेल अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। मामला बंदी द्वारा अवैध रूप से फोन कॉल करने से जुड़ा है।  

दरअसल, गाजीपुर की जेल में बंद बंदी द्वारा अवैध रूप से मोबाइल का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया था। बंदी विनोद गुप्ता ने जेल से मोबाइल से कॉल की थी। चार मार्च को मामला सामने आया तो डीआईजी जेल से इसकी जांच कराई गई। जांच में जेल के अंदर से फोन कॉल करवाने की पुष्टि हुई। 

डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। शासन ने स्पष्ट किया है कि जेलों में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

बता दें कि यह राज तब खुला जब बिहार में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी गाजीपुर के विनोद गुप्ता ने जेल से फोन कर पीड़ितों को धमका दिया। गवाही न देने के लिए पैसे की पेशकश की। यह मामला 4 मार्च का है।