रायबरेली: खेत में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सतांव/रायबरेली, अमृत विचार। यूपी में रायबरेली जिले के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के चंदई रघुनाथपुर चौराहे के समीप सोमवार की सुबह सड़क से लगभग 20 मीटर दूर खेत में युवक का शव मिलने से इलके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के राम नगर मजरे पोरई निवासी सुरेन्द्र (25) पुत्र स्व. रामबहादुर 16 तारीख की शाम घर से निकला था। 17 तारीख की सुबह करीब 5:30 गांव के कुछ लोगों ने लावारिस मोटर साइकिल खड़ी देख कर आस पास तलाशना शुरू किया। कुछ दूरी पर सुरेन्द्र का शव पड़ा दिखाई दिया। धीरे धीरे मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों  ने ग्राम प्रधान व पुलिस को घटना की सूचना दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान देख कर मृतक की मां ने हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Raebareli NTPC: मांगों को लेकर उग्र एनटीपीसी श्रमिकों ने मुख्य गेट पर किया हंगामा, दी यह चेतावनी

 

संबंधित समाचार