लखीमपुर खीरी: खीरा तोड़ने के आरोप में छह लोगों की पिटाई, पांच गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

धौरहरा, अमृत विचार: थाना ईसानगर क्षेत्र में घाघरा नदी के किनारे गए छह लोगों को कुछ लोगों ने रोक लिया और खीरा तोड़ने का आरोप लगाते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे सभी लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ईसानगर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव सधुआपुर निवासी रामनरेश कश्यप, नीलू भार्गव, मिश्री लाल, संदीप कश्यप, करन, कमलू खेतों में काम करने के लिए घाघरा नदी पार गए थे। रास्ते में आरोपी रहमान, रिजवान, उमेर, फिरोज, आरिफ निवासी कैराना थाना बड़ौत जिला बागपत आ गए और खीरा चोरी से तोड़ने का आरोप लगाते हुए सभी छह लोगों को पकड़ लिया।

उनकी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी, जिससे सभी छह लोग घायल हो गए। किसी तरह सभी आरोपी थाना ईसानगर पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर पूरी घटना बताई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में नगर पालिका ने टैक्स वसूली को लेकर कड़ा रुख अपनाया, 41 नोटिस जारी

संबंधित समाचार