दिल्ली: द्वारका मोड़ इलाके में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां व दो फैक्ट्रियां और कई दुकानें जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में बीती रात भीषण आग लगने से कम से कम 30 झुग्गियां, दो फैक्टरी और कुछ दुकानें जलकर खाक हो गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें रात दो बजकर सात मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और तुरंत दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग 1,200 वर्ग गज से अधिक क्षेत्र में फैल गई थी।’’ उन्होंने बताया कि आग में 30 झुग्गियां, दो अस्थायी आइसक्रीम फैक्टरी और कुछ दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग पर तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। 

यह भी पढ़ें:-UP IPS Transfer: योगी सरकार ने किए 12 आईपीएस अफसरों के तबादले, अरुण कुमार बने DIG PAC अयोध्या

संबंधित समाचार