कानपुर में 60 दिनों में कारोबारी से 45.53 लाख की साइबर ठगी: ठगों ने कमाई का लालच देकर अपने जाल में फंसाया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

12 दिसंबर 2024 से 10 फरवरी के बीच हुआ फ्रॉड

कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने कारोबारी को कमाई का लालच देकर अपने जाल में फंसाया और छह टेलीग्राम चैनल से जोड़कर 60 दिनों के भीतर 45,53,914 रुपये की ठगी कर ली।  जब कारोबारी को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कर्नलगंज निवासी आकिब शाहिद को 12 दिसंबर को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अधिक कमाई का लालच देकर उन्हें निवेश करने के नाम पर टेलीग्राम चैनल पर एक ग्रुप से जोड़ा। इसके बाद एक-एक करके उन्हें करीब छह टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। इसी दिन आकिब ने पहला ट्राजेंक्शन किया। 

इसके बाद 12 दिसंबर से 10 फरवरी के बीच साइबर ठगों ने उनसे 27 बार में 45,53,914 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए। साइबर ठगों ने बड़ी चालाकी से उन्हें विश्वास में लेकर यह राशि अपने खातों में मंगवाई। जब उन्होंने लाभांश के साथ अपने रुपये वापस मांगे तो ठगों ने कभी सर्विस चार्ज तो कभी टैक्स के बहाने और रुपये भेजने को कहा। आकिब को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने रुपये देना बंद कर दिया। 

जिसके बाद साइबर ठगों ने उन्हें एक-एक कर सभी टेलीग्राम ग्रुप से हटा दिया। साइबर थाना इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि सभी ट्रांजेक्शन की डिटेल निकाली जा रही है। खातों की डिटेल लेकर उन्हें फ्रीज कराने में थोड़ा समय लगेगा।

ये भी पढ़ें- ट्रेन में टीटीई ने महिला यात्री को भेजे गंदे मैसेज; आरक्षण चार्ट से निकाला नंबर, यात्री बोली- पास आकर बैठा...

संबंधित समाचार