पीलीभीत: कीटनाशक छिड़काव के दौरान बिगड़ी तबीयत, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: बाग में कीटनाशक का छिड़काव करने के दौरान एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलगवां के रहने वाले 23 वर्षीय दयाशंकर पुत्र परशुराम खेती करते थे। इसके अलावा मजदूरी भी किया करते थे। 

सोमवार को वह गांव के पास स्थित एक आम के बाग में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए गए थे। परिवार के अन्य सदस्य भी साथ थे। बताते हैं कि छिड़काव करते वक्त अचानक दयाशंकर की तबीयत बिगड़ गई। परिवार वाले आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: होली के बाद आंखों और त्वचा में संक्रमण, मरीजों की बढ़ी भीड़

संबंधित समाचार