Kannauj: यूपीएस तहसीपुर के विद्यार्थियों का डंका, खेलकूद प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण समेत 5 पदक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग की 35वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कानपुर के पं. रतन लाल शर्मा स्टेडियम किदवई नगर में 18 व 19 मार्च को हुई। इसमें जनपद के खिलाड़ियों ने ताइक्वाण्डो में एक स्वर्ण व चार रजत पदक जीते। एक ही विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रदेश स्तर पर नाम रोशन किया। उनके शिक्षकों को भी बीएसए की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

ब्लॉक सदर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय तहसीपुर की कक्षा 6 की छात्रा अवंतिका ने 30-35 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसी विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा शिखा ने 40 से 45 किलोग्राम भार वर्ग की प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। कक्षा 8 की ही नेहा ने 45 किलोग्राम, कक्षा 8 के छात्र अंकित ने 35-40 किलोग्राम, कक्षा 8 के करन ने 40 से 45 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। 

इसके अलावा कन्नौज की टीम अतुल दीक्षित, मोनिका सक्सेना, रोहित राजपूत, भानु प्रकाश तिवारी ने आकर्षक रंगोली बनाकर राज्य स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि विजेता खिलाड़ियों को जनपद आगमन पर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर बीईओ मुख्यालय विपिन कुमार, छिबरामऊ से आनंद द्विवेदी, संजय कुमार, शिवेंद्र कुमार, आशुतोष दुबे, रजनीश कनौजिया, शैलेंद्र राना, पियूष गुप्ता, अनुज पाण्डेय उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Kannauj: राज्य महिला आयोग की सदस्य को परोसी गईं प्रतिबंधित प्लास्टिक की बोतलें

 

संबंधित समाचार