अमेरिका ने की यमन में ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक, राजधानी समेत कई अन्य प्रांतों को बनाया निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सना। यमन की राजधानी सना में बुधवार शाम को अमेरिकी हवाई हमलों का एक नया दौर शुरू हुआ, जिसमें कम से कम 9 लोग घायल हो गए, जिनमें सात महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने यह जानकारी दी। चैनल ने बताया कि हमलों ने सना के गेराफ पड़ोस में निर्माणाधीन एक इमारत को निशाना बनाया, जिससे आस-पास के आवासीय ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए और बगल की इमारत में शरण लिए हुए नागरिक घायल हो गए।

हूती नियंत्रित स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार यह हमला शनिवार के बाद से क्षेत्र पर दूसरा अमेरिकी हमला है, जब पहले के हमलों में 53 लोग मारे गए थे और महिलाओं और बच्चों सहित 98 घायल हो गए थे। बुधवार के हमलों का विस्तार अन्य क्षेत्रों में भी हुआ, जिसमें अल-मसीरा ने सादा, अल-बायदा, होदेइदाह और अल-जौफ जैसे गवर्नरेट में हौथी नियंत्रित क्षेत्रों पर हमलों की सूचना दी।

उत्तरी यमन पर नियंत्रण रखने वाले हूतियों ने बुधवार को पहले दावा किया था कि उन्होंने लाल सागर में यूएसएस हैरी ट्रूमैन पर क्रूज मिसाइलें दागी हैं, इसे 72 घंटों में उनका चौथा ऐसा हमला बताया। समूह इस बात पर जोर देता है कि उसके समुद्री हमले केवल इजरायल से जुड़े जहाजों को निशाना बनाकर किए जाते हैं, ताकि इजरायल पर गाजा पर अपना आक्रमण रोकने और फिलिस्तीनी क्षेत्र में मानवीय सहायता पहुंचाने का दबाव बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें:-लू के कारण होने वाली जनहानि स्वीकार नहीं... CM योगी ने लू प्रबन्धन को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक

संबंधित समाचार