श्रीलाल शुक्ल जन्मशती उत्सव 2025 : पंकज त्रिपाठी के राग दरबारी के अंश भाग पाठन ने दर्शकों का जीता दिल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow :  इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर प्रेक्षागृह में गुरुवार को श्रीलाल शुक्ल जन्मशती उत्सव अयोजित किया गया। इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) के भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, इफको अध्यक्ष दिलीप संघानी और प्रबंध निदेशक डॉ .उदय शंकर अवस्थी उपस्थिति रहे। 

एमडी

मुख्य अतिथि महामहिम मनोज सिन्हा ने चित्र और पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। वहीं, बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी और अशोक पाठक ने श्रीलाल शुक्ल के राग दरबारी के किरदारों को जीवंत रूप दे दिया। वहीं, हिंदी साहित्य से जुड़े वरिष्ठ लेखक महेंद्र भीष्म ने श्रीलाल शुक्ल की रचना यात्रा की जानकारी साझा की। इसके साथ ही कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने श्रीलाल शुक्ल से जुड़े अपने अनुभवों को दर्शकों से साझा किए। इस दौरान श्रीलाल शुक्ल के जीवन से जुडी लघु फिल्म भी दिखाई गई। लघु फिल्म का निर्देशन देवी प्रसाद मिश्र ने किया।  इसके अलावा, दर्पण नाट्य मंच  के कलाकारों ने श्रीलाल शुक्ल की कालजयी कृति ‘राग दरबारी पर आधारित नाटक ‘कहानी शिवपाल गंज की ‘ की एक अद्भुत प्रस्तुति दी गई।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: BCCI ने प्लेयर्स को दिया बड़ा तोहफा, पहली बार मिलेगी मैच फीस

संबंधित समाचार