कुत्ते-बिल्लियों में भी बढ़ रही वायरल की समस्या

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

नैनीताल, अमृत विचार। इंसानों के साथ ही मौसम परिवर्तन का असर पशुओं के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। पशु अस्पताल नैनीताल में वायरल के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। अस्पताल में 4 से 5 मामले प्रतिदिन आ रहे हैं। क्षेत्र प्रसार अधिकारी राजीव पाठक ने बताया कि इन दिनों वायरल के मामले बढ़ रहे हैं। अधिकतर मामले ग्रामीण क्षेत्र पंगोट, बजून आदि से हैं। 

पशुओं में उल्टी, दस्त और बुखार की समस्या प्रमुख है। जिन पशुओं को पहले वैक्सीन न लगी हो, उन्हें खूनी डायरिया की समस्या होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में पशुओं की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बीमार पशु को अन्य पशुओं से दूर रखना चाहिए। बीमार पशु को हल्का खाना खिलाएं। अधिक समस्या होने पर अस्पताल लाकर उपचार कराएं।