सीबीआई के हवाले हो अंकिता हत्याकांड की जांच 

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

रामनगर, अमृत विचार: महिला एकता मंच ने अंकिता भंडारी हत्या कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है। उन्होंने इसके समर्थन में आगामी 22 मार्च शनिवार को जुलूस निकाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। महिला एकता मंच की ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल में हुई बैठक में मंच संयोजक ललिता रावत ने कहा कि सितंबर 2022 में एक रिसॉर्ट में काम करने गई अंकिता पर वीआईपी की विशेष सेवा करने का दबाव बनाया गया था, उसके इनकार करने पर उसकी निर्ममता हत्या कर दी गई।

उन्होंने सबूत को मिटाने के लिए अपराध स्थल को बुलडोजर से ढहाने का आरोप भी लगाया। सरस्वती ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्या का मामला हम उत्तराखंड की लाखों महिलाओं की सुरक्षा के सवाल से जुड़ा हुआ है। अतः इस मामले की सीबीआई जांच होनी बहुत जरूरी है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि क्या कारण है कि प्रदेश सरकार इस चर्चित मामले को सीबीआई को सौंपने से बच रही है।

कौशल्या ने बताया कि अंकिता भंडारी की सीबीआई जांच को लेकर 22 मार्च शनिवार को महिला एकता मंच द्वारा 11 बजे लखनपुर चौक से एक जुलूस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के इंसाफ पसंद लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। बैठक में कल्पना, प्रीति, लता, दीपा, कविता, सलौनी, भगवती, सुमन, भावना, नीमा, पुष्पा व शान्ति आदि महिलाएं शामिल रहीं।