कानपुर में साइबर थाने की जमीन पर कब्जा, चार पर FIR; राजस्व विभाग ने की आवंटित...
सचेंडी में बनना है थाना
कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में स्थित साइबर थाना बनाने के लिए आवंटित जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। उस जमीन पर बाउंड्री कर गेट में ताला लगा दिया। यह जमीन राजस्व विभाग ने आवंटित की है। दरोगा ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सचेंडी में तैनात दरोगा अजीत सिंह के अनुसार आकाशदीप कोल्ड स्टोरेज के पास गाटा संख्या 706 में 0.350 हेक्टेयर जमीन राजस्व विभाग ने साइबर पुलिस थाने के प्रशासनिक भवन बनाने के लिए निशुल्क आवंटित की है। दरोगा अजीत सिंह के अनुसार इस जमीन पर कब्जा मिला।
आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि नौबस्ता निवासी अभिषेक मिश्रा, राजेश दीक्षित, विपिन तिवारी, मनोज तोमर ने उस जमीन पर कब्जा किया है। आरोपियों ने उक्त जमीन पर चार दीवारी कर ताला बंद कर रखा है।
दरोगा की तहरीर पर थाने में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कार्यवाहक थाना प्रभारी सतेंद्र पाल सिंह के अनुसार जमीन पर कब्जा करने में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में ई-बसों का संचालन ठप...जमकर कर रहे नारेबाजी की; अधिकारियों ने हेराफरी का 40 परिचालक को किया बर्खास्त
