जटायु मशीन का होगा इस्तेमाल, नगर आयुक्त स्वयं करेंगी सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: दो सालों से धूल फांक रही करीब 46  लाख कीमत की जटायु मशीन अब नगर निगम के सफाई कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी। साथ ही वार्डों में तैनात सफाई कर्मचारियों की मॉनिटरिंग की जाएगी और प्रत्येक वार्ड में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी। वार्डों में सफाई नहीं करने वाले कर्मचारियों का वेतन रोक दिया जाएगा। मंडलायुक्त दीपक रावत  ने शुक्रवार को नगर निगम के अंतर्गत सफाई कार्यों  की समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने नगर आयुक्त ऋचा सिंह को शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से लेकर वार्ड स्तर तक की सफाई के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि लीगेसी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के जरिए कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि एनटीपीसी को जो भी सहयोग की आवश्यकता है, उसे प्रदान किया जाए।  सड़कों की सफाई के लिए 2023 में खरीदी गई जटायु मशीन में आई तकनीकी खराबी को ठीक कर शहर की सफाई के लिए इस्तेमाल करने को कहा। हर वार्ड में बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य करने और वार्डो में सफाई नहीं करने वाले कर्मचारियों का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।


बरसात से पहले शहर के सभी बड़े नालों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा।  सफाई के लिए ठेकेदारों से काम लिये जाने पर काम शुरू होने से पहले और बाद में नालों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के निर्देश दिए। जिसके आधार पर ठेकेदारों को नालियों की सफाई से जुड़ा भुगतान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी समय-समय पर शहर की नालियों में सफाई कार्य का निरीक्षण करेंगे। 


 साथ ही मंडलायुक्त ने प्रतिबंधित पॉलीथीन की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। आयुक्त ने नगर में वेंडिंग जोन बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए शीघ्र ही वेंडिंग जोन बनाने के निर्देश दिए, ताकि निगम की आय में बढ़ोत्तरी हो।  बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बेहतर कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
स्वच्छता के प्रत्येक माह में बेहतर काम करने वाले कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा। मंडलायुक्त दीपक रावत ने बैठक के दौरान ने नगर आयुक्त से यह बात कही।  कहा कि गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में नगर निगम विशेष सतर्कता बरते और सफाई का विशेष ध्यान रखे।   शहर की नालियां  साफ-सुथरी हो व कहीं भी गंदा पानी नहीं रुका हो, इसके लिए नगर आयुक्त से स्वयं मॉनीटरिंग करने को कहा। 


हटेंगे शहर के 16 कूड़ेदान
मंडलायुक्त ने बैठक में शहर में बचे हुए 16 कूड़ेदानों  को भी  धीरे-धीरे खत्म करते हुए सीधे घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने को कहा। कहा कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने दुकान का कूड़ा एकत्रित कर सड़क में फेंकने वालों के विरुद्ध चालानी  कार्यवाही की जाए। शहर में वेंडिंग जोन खोले जाने की तैयारी तेजी से की जाए। शहर में नालियों में हुए अतिक्रमण को भी नोटिस जारी करते हुए हटाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। इस दौरान नगर निगम को आय के स्रोत बढ़ाए जाने को कहा।