Bareilly: संसद में गूंजा जिले में एम्स का मुद्दा...आंवला सांसद नीरज मौर्य ने की ये मांग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। आंवला सांसद नीरज मौर्य ने संसद में बरेली में स्वास्थ्य सुविधाओं का मामला उठाया है। उन्होंने शुक्रवार को नियम 377 के तहत सवाल लगाया कि बरेली में निजी अस्पतालों में भारी खर्च के चलते बड़ी संख्या में लोग उचित इलाज नहीं करा पाते। इसके लिए एम्स की स्थापना होना अति आवश्यक है।

सांसद ने संसद में लगाए गए सवाल में कहा है कि बरेली उत्तर प्रदेश का मुख्य केंद्र है, मगर यहां कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। इसकी वजह से एक बड़ी आबादी को गंभीर रोगों के इलाज के लिए राजधानी की ओर से रुख करना पड़ता है। भागदौड़ होने से परेशानी होती है। समय से इलाज न हो पाने की वजह से कई राेगियों की मौत हो जाती है। निजी अस्पतालों में गरीब और सामान्य व्यक्ति कई बार धन के अभाव में क्ति पूरा इलाज नहीं करा पाता है। सांसद ने सरकार से मांग की है कि बरेली में एम्स की स्थापना कराकर लोगों को राहत दी जाए।

संबंधित समाचार