बीजापुर: 22 हार्ड-कोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, छह पर 11 लाख रुपये का था ईनाम घोषित 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तेलंगाना स्टेट कमेटी और आंध्र-ओडिशा बॉर्डर के सदस्यों समेत 22 नक्सलियों ने रविवार को यहां पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण सरेंडर करने वाले नक्सलियो में से छह माओवादियों पर कुल 11 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। सभी 22 नक्सली फायरिंग, आईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसे अन्य अपराधों में शामिल रहे हैं। 

सभी नक्सलियों ने बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूलेण्डन यार्क, डीएसपी शरद जायसवाल और उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों को 25-25 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारे गये 30 नक्सलियों के शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार जब्त