Bareilly: बच्चा अंगूठा चूसता है तो बरतें सावधानी !

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में ओरल हेल्थ माह के तहत जागरूक कार्यक्रम चल रहा है।शनिवार को कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्यजीत नायक ने बताया कि अगर आपका बच्चा अंगूठा चूसता है तो सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

अंगूठा चूसने की आदत 2 से 4 साल के बच्चों में एक सामान्य विकास व्यवहार है, लेकिन यह आदत दांतों और मुंह की संरचना पर दीर्घकालिक प्रभाव डाल सकती है। ऐसा करने से यह दांतों के सही तरीके से उभरने में रुकावट डालता है। इससे दांतों का एक दूसरे से सही तरीके से संपर्क न होना या सामने के दांतों का बाहर की ओर मुड़ना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इससे बचने के लिए बच्चों का नियमित दंत परीक्षण कराना जरूरी है, ताकि दांतों पर अंगूठा चूसने के प्रभावों का समय पर पता चल सके।

दांतों की निशुल्क जांच कर मुख स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज की ओर से ओरल हेल्थ माह के तहत बिथरी चैनपुर के मल्हपुर में डेंटल मेले का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों की दांतों की निशुल्क जांच की गई। दंत रोग विशेषज्ञों ने मुख स्वच्छता का महत्व बताया। टूथब्रश और टूथपेस्ट वितरित किए गए। क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता में बड़ों के साथ बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। खेलों के जरिये मुख स्वच्छता का संदेश दिया गया।

 

संबंधित समाचार