लखीमपुर खीरी: बाइक सवारों ने युवक का किया अपहरण, हरियाणा से लौट रहा था घर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बेहजम, अमृत विचार: हरियाणा से काम कर वापस घर लौटे एक युवक के थाना नीमगांव के बेहजम चौराहा से अपहरण होने का मामला सामने आया है। युवक के पिता तीन दिन से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बेहजम पुलिस चौकी से लेकर थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से कतरा रही है। युवक के पिता का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में अपहरणकर्ता उसके बेटे को बाइक से ले जाते हुए कैद हुए हैं।

थाना नीमगांव के गांव बढ़रिया सुकईपुरवा निवासी श्यामू मौर्य ने बताया कि वह अपनी पत्नी और पुत्र शशांक मौर्य (20) के साथ बहालगढ़ (हरियाणा) में मुनेटा कंपनी में काम करते हैं। चार फरवरी को वह अपनी पत्नी के साथ घर वापस लौट आए थे, जबकि उनका बेटा शशांक वहां काम कर रहा था। शशांक कंपनी में छुट्टी होने के कारण 20 मार्च को घर लौट रहा था।

आखिरी कॉल पर जताई थी अनहोनी की आशंका
सुबह करीब 04:22 बजे शशांक ने अपने पिता के मोबाइल पर कॉल कर बताया कि वह बेहजम पहुंच गया है और उसे लेने आ जाएं। उसने कहा कि उसके आसपास तीन लड़के खड़े हैं और उसे डर है कि वे उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। शशांक ने थाना क्षेत्र के गांव गोविंद नगर भूलनपुर निवासी एक युवक का नाम भी बताया।

पिता के पहुंचने से पहले उठा ले गए बदमाश
04:45 बजे जब पिता बेहजम पहुंचे, तो पता चला कि तीन लड़के शशांक को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गए। आशंका होने पर पिता ने बेटे द्वारा बताए गए युवक के मोबाइल पर कॉल कर जानकारी ली, तो उसने बताया कि वह निघासन में है और उसे कोई जानकारी नहीं है।

पिता जब युवक के घर पहुंचे, तो वह वहीं मिला और इधर-उधर की बातें कर उन्हें भ्रमित करने लगा। पिता को आशंका है कि कथित युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके बेटे का अपहरण किया है।

हत्या की भी जताई आशंका
पीड़ित पिता का कहना है कि बेटे के पास मोबाइल और रुपये थे, लेकिन उसका मोबाइल तभी से स्विच ऑफ जा रहा है। उन्होंने बेटे की हत्या की आशंका भी जताई है।

पुलिस पर लापरवाही के आरोप
पीड़ित पिता ने बताया कि उन्होंने घटना के दिन ही बेहजम चौकी पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस टालमटोल कर रही है और अभी तक बेटे का कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस का बयान
नीमगांव एसओ सुनीता कुशवाहा ने कहा कि सर्विलांस की मदद से युवक की तलाश की जा रही है। टीमें उसे सकुशल बरामद करने में जुटी हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

कासगंज में महिला ने की आत्महत्या, फंदे पर झूलता देख परिवार के उड़ गए होश

संबंधित समाचार