Bareilly: वाटर टैक्स तो चाहिए...मगर 64 हजार घरों में सप्लाई का नहीं किया इंतजाम
15 हजार आई आपत्तियों में 14 सौ लोगों ने लगाई गुहार, नहीं लिया जलकल का कनेक्शन
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम का जलकल विभाग 80 वार्डों के 64 हजार घरों तक पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है। जहां सप्लाई हो रही है, वहां भी लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं मगर भवन स्वामियों से जलकर का बिल हाउस टैक्स के साथ भेजा जा रहा है। जिन लोगों के पास जलकर का बिल जा रहा है, वे सुधार के लिए नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं। एक-एक महीने बाद भी सुधार न हाेने पर कई लोग तो मजबूरी में बिल जमा कर दे रहे हैं।
जिन वार्डों में जलकल की पाइप लाइन नहीं है, वहां के भवनस्वामियों पर जलकर लगाया गया है। 20 मार्च तक विभाग 15 हजार लोगों ने स्वकर फार्म जमा कर आपत्ति दर्ज कराई है। इसमें करीब 14 सौ लोगों ने यह बताया है उनके वार्ड में पानी की पाइप लाइन नहीं है लेकिन टैक्स लगा दिया गया है। जिसका सुधार किया जाए।
जेई की जांच के बाद काफी दिनों बाद बिलों में सुधार हो रहा है। सबसे अधिक शिकायतें कुर्मांचल नगर, एयरफोर्स कॉलोनी, सीबीगंज, नदोसी, बंडिया, बाकरगंज, पीलीभीत बाईपास के पास की कई कालोनियां की हैं, जहां हजारों लोगों को पानी की सुविधा नहीं मिल रही है, इसके बावजूद हाउस टैक्स के साथ वाटर टैक्स का बिल भेजा गया है। तमाम लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने पानी का कनेक्शन नहीं लिया है, फिर भी उनके घर वाटर टैक्स का बिल पहुंच गया है।
कनेक्शन न कटवाने की वजह से भी जा रहा बिल
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक पानी और सीवर की लाइन अगर सौ मीटर के दायरे में है तो नियम के मुताबिक उसका टैक्स बिल में जोड़ा जाना जायज है। अगर सुविधा ही नहीं तो अलग बात है। कई बार ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिनमें लोगों ने पहले कभी कनेक्शन लिया था लेकिन बाद में कटवाया नहीं, इसकी वजह से बिल आ रहा है।
विभागों से रिपोर्ट लगवाने में हो जाएगा सुधार
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि हाउस टैक्स के बिल में गलत तरह से वाटर टैक्स जोड़ने की शिकायत लेकर पहुंचने वालों को जलकल विभाग से रिपोर्ट लगवाकर लाने को कहा जा रहा है। जलकल विभाग में भी अलग-अलग पटल पर दोनों टैक्स की रिपोर्ट लगाई जा रही है। लोगों को दोनों रिपोर्ट लगवाने के बाद सुधार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें-Bareilly: फेसबुक पर पाकिस्तान प्रेम दर्शाना पड़ा महंगा...तबरेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
