Bareilly: पाकिस्तानी महिला का पंजाब मेल में बैग चोरी...बरेली जंक्शन पर की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। पाकिस्तान से अपने मायके बरेली आ रही महिला का ट्रेन से बैग चोरी हो गया। महिला ने बरेली जंक्शन पर जीआरपी थाने में तहरीर दी। जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पाकिस्तान के कराची में रहने वाली शाहनाज हुसैन के मुताबिक वह पाकिस्तान में अपनी ससुराल से बरेली के बारादरी में अपने मायके आ रही थी। रविवार को वह अटारी बार्डर पार करने के बाद अमृतसर पहुंची। उसके बाद अमृतसर से पंजाब मेल के बी- 2 कोच में सीट नंबर पांच पर बैठी थी। रास्ते में उसे नींद आ गई। उसके बाद किसी ने मौका पाकर उसका हैंड बैग चोरी कर लिया। रामपुर के पास उसकी आंख खुली तो देखा बैग गायब था।

उसने बरेली जंक्शन पर उतरकर सोमवार को जीआरपी थाने में तहरीर दी। जीआरपी ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर जीआरपी परवेज अली खान ने बताया कि पाकिस्तान से एक महिला अपने मायके बारादरी आ रही थी। पंजाब मेल ट्रेन में उसका पर्स चोरी हो गया। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

संबंधित समाचार