बीजेपी विधायक नितिन नवीन का कटाक्ष, बोले- लालू को भारत रत्न नहीं ‘भ्रष्टाचार रत्न’ मिलना चाहिए

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक नितिन नवीन ने कटाक्ष करते हुये कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न नहीं भ्रष्टाचार रत्न मिलना चाहिये।

नवीन ने बुधवार को लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि लालू के पार्टी के लोग सिर्फ चाटुकारिता, चाप्लूसी और लालू चलीसा पढ़ने वाले लोग है। ऐसे लोगों द्वारा एक सज़ायाफ्ता व्यक्ति जिसने जेल का सफर भी तय किया है, उसके लिए भारत रत्न देने की मांग करना बेहद ही शर्म की बात है। उन्होंने भारत रतन नहीं बल्कि भ्रष्टाचार रत्न देना चाहिए। 

मंत्री ने कहा कि अपने आका को खुश करने और टिकट पाने के लिए राजद नेता सदन में कुछ भी कर सकते है। इन लोगों की सोच सिर्फ परिवार और पार्टी तक की सीमित है। ये लोग बस धर्म और जाति का चोला पहनकर लोगों को गुमराह करने में लगे रहते है। जानवरों का चारा खाने और गरीबों की जमीन हड़पने वाले लोगों के लिए देश के सर्वोच्च सम्मान में से एक की मांग करना इनकी और पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। देश के सम्मान का अपमान करना राजद पार्टी के हर कार्यकर्ता में बसा हुआ है। 

भाजपा विधायक ने कहा कि राजद की सोच और इरादें को जनता अब पूरी तरह से समझ चुकी है। बिहार अब अपहरण, पलायन और बेरोजगारी वाले लालू राज में वापस नहीं आना चाहती, आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इन सभी बातों का पूरा हिसाब करेगी। 

ये भी पढ़ें- झारखंड: रांची में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत...मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग उठी

संबंधित समाचार