शाहजहांपुर: पारिवारिक कलह से परेशान पिता ने 4 बच्चों की निर्मम हत्या कर लगाई फांसी, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई घटी है। यहां एक व्यक्ति ने अपने चार मासूम बच्चों की कथित तौर पर गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद खुदकुशी कर ली। इस सनसनी खेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक घटना रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव का है, जहां पिता ने एक बेटे और तीन बेटियों की हत्या के बाद खुद भी फंदा लगाकर जान दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद है। 

cats

थाना रोजा क्षेत्र के गांव मानपुर चचरी निवासी राजीव कठेरिया (36), अपनी पत्नी कांति देवी(35), और बेटी स्मृति(13), कीर्ति(9), प्रगति(7) और बेटे ऋषभ ( 5) के साथ रहता था। कांति देवी बुधवार को पति और बच्चों को छोड़कर मायके चली गई। इसी दौरान रात में किसी समय राजीव कठेरिया ने चारों बच्चों के गले धारदार हथियार से रेत कर हत्या कर दी और इसके बाद साड़ी के फंदे से कुंडे में लटक कर आत्महत्या कर ली। 

पड़ोस में रह रहे राजीव के पिता पृथ्वीराज ने गुरुवार सुबह पोते ऋषभ को चाय पीने के लिए बुलाया लेकिन घर के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तब उन्होंने  घर के अंदर झांक कर देखा तो मंजर कुछ दूसरा ही था। चारों बच्चे खून से लथपथ पड़े थे और राजीव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। यह सब देखकर उनकी चीख निकल गई। शोर सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने भी मौका मुआयना किया।

यह भी पढ़ें:-UP: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की जनसभा में बिजली गुल, उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता निलंबित

 

संबंधित समाचार