युवक ने Instagram पर पोस्ट किया सुसाइड करने का Video, पुलिस ने बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/इटावा, अमृत विचार। जनपद इटावा के थाना भरथना क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय युवक द्वारा जहर (डाई) पीकर आत्महत्या करने संबंधी स्टोरी ( द लास्ट डे आफ माई लाइफ ) लिखकर इंस्टाग्राम पर अपलोड की गयी थी। उक्त वीडियो के संबंध में मेटा कंपनी की तरफ से डीजीपी मुख्यालय के सोशल मीडिया सेन्टर में ई-मेल के ज़रिए एलर्ट प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचायी।

मेटा कंपनी द्वारा भेजे गए अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराए गए मोबाईल नम्बर के आधार पर वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति की लोकेशन की जानकारी कर जनपद इटावा को प्रकरण से अवगत कराया गया। डीजीपी मुख्यालय से निर्देश मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना द्वारा तत्काल पीड़ित के घर पहुंचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि पीड़ित ने बालो में लगाने वाली गोदरेज डाई पी लिया है।

इस जानकारी पर थाना प्रभारी ने पीडित को तत्काल सीएचसी भरथना में भर्ती कराया। पीड़ित ने स्वस्थ होने पर बताया कि मेरी माँ शादी समारोह में खाना बनवाने का कार्य करने जाती थी, जो मुझे पसन्द नहीं था। मैने माँ से कई बार मना किया फिर भी वह खाना बनवाने चली गयी, जिससे दुखी होकर मैने डाई पी ली थी एवं आत्महत्या सम्बन्धी स्टोरी इन्स्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था। काउंसलिंग के बाद पीड़ित ने आत्महत्या के विचार को मन से त्याग कर भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया।

उत्तर प्रदेश पुलिस एवं मेटा कम्पनी के मध्य मार्च 2022 से प्रचलित व्यवस्था के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या किए जाने से सम्बंधित पोस्ट करता है तो ऐसी पोस्ट के सम्बंध में मेटा कम्पनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट मेल भेजकर सूचित किया जाता है। 1 जनवरी 2023 से 25 मार्च 2025 के मध्य 867 व्यक्तियों द्वारा की गई आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर उनकी काउंसिलिंग करके उनके प्राणों की रक्षा की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: नहर में मिला पीडब्ल्यूडी इंजीनियर विवेक सोनी का शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार