लखनऊ: नहर में मिला पीडब्ल्यूडी इंजीनियर विवेक सोनी का शव, पिता ने कहा- ट्रांसफर के बाद से तनाव में था बेटा

लखनऊ: नहर में मिला पीडब्ल्यूडी इंजीनियर विवेक सोनी का शव, पिता ने कहा- ट्रांसफर के बाद से तनाव में था बेटा

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित पीडब्लूडी सरकारी कॉलोनी में रहने वाले लापता पीडब्ल्यूडी के जेई विवेक कुमार सोनी (30) का शव गुरुवार दोपहर एसडीआरएफ ने गोसाईंगंज के दुलारमऊ स्थित इंदिरा नहर से बरामद कर लिया। उनकी स्कूटी मंगलवार देर रात चिनहट स्थित इंदिरा डैम के पास मिली थी। उनकी गुमशुदगी आशियाना थाने में दर्ज थी।

आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि विवेक कुमार सोनी सात माह से पीडब्ल्यूडी विभाग में सीतापुर में अवर अभियंता के पद पर तैनात थे। पत्नी सीमा बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ स्थित प्राइमरी विद्यालय की अध्यापिका हैं। विवेक की एक 22 माह की बेटी नित्या है। मंगलवार सुबह पत्नी बच्ची को लेकर वैन से स्कूल चली गयी थी।

शाम को घर लौटी तो पति विवेक के दोनों मोबाइल घर पर ही मिले, लेकिन स्कूटी नहीं थी। पत्नी ने पति के आफिस में फोन किया तो पता चला कि वह कार्यालय नहीं आए थे। काफी देर रिश्तेदारों के यहां खोजने के बाद भी जब उसका कहीं कोई पता नहीं चला तो उन्होंने आशियाना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। 

सीसीटीवी कैमरों से विवेक स्कूटी से अकेले ही सुल्तानपुर रोड की तरफ जाते दिखे थे। इस बीच चिनहट पुलिस को विवेक की स्कूटी लावारिस हालत में इंदिरा डैम के पास मिली। बुधवार को पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से इंदिरा नहर में विवेक की खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ ने कई जगह जाल भी लगाए थे।

गुरुवार सुबह विवेक का शव गोसाईंगंज के दुलारमऊ स्थित इंदिरा नहर में उतराता मिला। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि आशंका है कि विवेक ने नहर में कूदकर जान दी है। परिजन ने अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया है। मृतक के पिता देवेंद्र ने बताया कि विवेक का मई 2022 में सीमा से विवाह हुआ था।

पिता से बोला नौकरी में अब नहीं लगता मन

मूलरूप से गोंडा के मनकापुर के रहने वाले देवेंद्र सोनी ने बताया कि उनकी पत्नी मीरा देवी का पहले ही निधन हो चुका है। विवेक उनका इकलौता बेटा था। चार साल लखनऊ में नौकरी करने के बाद बीते आठ माह पूर्व ही उसका सीतापुर में ट्रांसफर हुआ था, तब से वह काफी डिप्रेशन में चल रहा था। उसने पिता से कहा भी था कि उसका अब नौकरी में मन नही लग रहा है।

यह भी पढ़ें:- ..जागते रहो, क्योंकि सो रही है पुलिस : सिर्फ कागजों में चल रहे अपराधियों की धर-पकड़ का अभियान

ताजा समाचार

Ahmedabad Plane Crash: पुतिन, EU उर्सुला वॉन समेत तमाम वैश्विक नेताओं ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश से दुखी, क्या कुछ कहा, पढ़ें
Ahmedabad Plane Crash: राज्यों के मुख्यमंत्रियों-वरिष्ठ नेताओं ने जताया दुख, दिल्ली CM रेखा समेत बाकी नेताओं का बयान आया सामने 
प्रयागराज में दर्दनाक हादसा : बारातियों की कार पलटी, दूल्हे के भाई सहित दो की मौत
लखीमपुर खीरी  : पीएम मोदी के नेतृत्व में महाशक्ति बनकर उभरेगा भारत
लंदन जा रहा Air India का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 204 शव मिले, पुलिस कमिश्नर ने की पुष्टि
पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से सेंसेक्स 823 निफ्टी 25,000 अंक से नीचे फिसला, विमान हादसे के बाद बोइंग के शेयर में आई गिरावट