13.96 करोड़ से होगा कैंची धाम की पेयजल समस्या का समाधान

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

नैनीताल, अमृत विचार।  कैंची धाम आने वाले भक्तों और स्थानीय लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना नहीं पड़ेगा। कैंची क्षेत्र के लिए राज्य सरकार ने 13.96 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। पेयजल योजना के तहत शिप्रा नदी  किनारे पांच ट्यूबवेल लगाए जाएंगे।

जिससे कैंची समेत आस पास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति होगी। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रमेश गर्ब्याल ने बताया कि योजना के तहत पांच हजार लीटर क्षमता का पानी का टैंक और 15 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। काम पूरा होने के बाद क्षेत्र के हजारों की आबादी और यहां आने वाले पर्यटकों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।