कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। सोरोंजी होडल पुर गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव शुक्रवार की सुबह बरेली रेलवे ट्रेक पर सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप पड़ा मिला। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप बुजुर्ग का शव लोगों ने पड़ा देखा। इसकी जानकारी लोगों ने जीआरपी को दी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।  जीआरपी पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त की गई। शव की शिनाख्त सोरोंजी के ग्राम होडल पुर निवासी प्रेम नारायण (70) के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह बृहस्पतिवार की दोपहर उझानी अपनी रिश्तेदारी में गए हुए थे। वहां से ट्रेन से वापस आ रहे थे। आशंका है कि वह ट्रेन से गिर गए और उनकी मौत हो गई। जीआरपी सोरों उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया ग्रामीणों द्वारा सुबह 5:00 बजे जीआरपी चौकी पर सूचना दी गई थी। मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: मौसम परिवर्तन होते ही विदाई ले गए मेहमान परिंदे, स्वदेशी पक्षी ही कर रहे जिले में कलरव

संबंधित समाचार